ये नेतृत्व नहीं ये आंधी हैं, आज का ये गांधी है। आन्दोलन नहीं सुनामी है आज लाखों की भीड़ पुरानी पेंशन की मांग को लेकर इको गार्डेन में एकत्र हुआ हरदोई जनपद के भरावन से अध्यक्ष संजीव पाण्डेय मंत्री रामप्रकाश सहित राहुल सिंह, सुनीश जी , रमेश जी,ऋषि त्रिपाठी, नरेन्द्र, सरोज दादा, आकाश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा,सहित सैकड़ों अध्यापकों ने 3 बसों द्वारा धरना स्थल पहुंच कर इस धरने में प्रतिभाग किया
धरने में सभी ने संकल्प लिया कि हम पर वही राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा इसी के साथ सभी लोग अपने नेतृत्व के प्रति समर्पण भाव व्यक्त करके अग्रिम संगठन की रणनीति के अनुसार चलने की प्रतिज्ञा लेकर अपने-अपने गंतव्य वापस चले गए
इको गार्डन में अपनी मांगों की सुनवाई के लिए मंगलवार को प्रदेश भर से कर्मचारी पहुंचे थे। जिसमें कारण इको गार्डन व उससे सटे इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। सबसे ज्यादा असर कानपुर रोड पर पड़ा। मंगलवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारी इको गार्डन पर जुटे थे। सुबह से ही अलग-अलग जिलों से कर्मचारियों के वाहन धरना स्थल की तरफ बढ़ रहे थे। जिसके कारण आलमबाग, कृष्णानगर, कानपुर राजमार्ग, वीआईपी रोड, बंथरा और सरोजनीनगर में वाहनों का दबाव बढ़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने भी पूर्व नियोजित धरने को देखते हुए डायवर्जन की योजना तैयार नहीं की थी। ऐसे में मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन आने से जाम की स्थिति बन गई। रायबरेली, सीतापुर, हरदोई रोड की तरफ से आने वाले जब अवध चौराहे के करीब पहुंचे तो रफ्तार पूरी तरह से थम गई। इस बीच सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए निकले शहरवासियों को भी खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। देर शाम को भी आलमबाग से लेकर इको गार्डन तक के रास्ते का यही हाल रहा।