बाराबंकी। जनपद के थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत टेण्डवा के मचपुरा गांव में तेंदुए की आमद के बाद टेंण्डवा गांव में खेतों के पास बाग में तेंदुए ने एक बंदर को नेवाला बना लिया। इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वन विभाग की टीम कांबिंग कर तेंदुए की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक टेंण्डवा गांव के मझपुरा में कुछ दिन पहले तेंदुए की आमद हुई थी वन विभाग की टीम ने कांबिंग की लेकिन तेंदुआ वहां से निकल गया शनिवार को तेंदुए ने एक बंदर को अपना नेवाला बना लिया जिसकी खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों में तेंदुए का भय व्याप्त है गांव के एक युवक ने तेंदुए का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल है वन विभाग को ग्राम प्रधान अवध राम ने सूचना दी सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बंदर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया है।
डिप्टी रेंजर ने बताया की बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर पता चलेगा । तेंदुए के तलाश के लिए वन विभाग की टीम जनपद स्तर पर बनाई गई है। टीम क्षेत्र में कांबिंग कर रही है ।